Joke 1:
Welding और Wedding में क्या फर्क है ?
Welding में पहले चिंगारी निकलती है
और फिर हमेशा के लिये
गटबंधन हो जाता है
लेकिन Wedding में पहले गठबंधन होता है
और जिंदगीभर चिंगारिया निकलती रहती है…
Joke 2:
पत्नी – अरे, प्यास लगी है, कम से कम पानी तो ला दो…
कंजूस पति – कहो तो मैं समोसे और गुलाब जामुन ले आऊँ ?
पत्नी – अरे तुम तो कितने अच्छे हो ।
यह सुनकर तो मेरे मुँह में पानी आ गया ।
कंजूस पति – बस तो अब इसी पानी से अपनी प्यास बूझा ले
Joke 3:
माँ अपने तोतले बेटे से बोली –
“बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे है,
तुम वहाँ बिलकुल भी मत बोलना,
वर्ना ये लोग भी मना कर देंगे…”
लड़का – थीत है…
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आयी तो
लड़का चाय पीते ही बोला –
दलम है, दलम है…
लड़की तुरंत बोली – तो फिल फूत माल, फूत माल…
Joke 4:
एक सिंधी व्यापारी KBC में हॉट सीट पर
अमिताभ बच्चन – बताईए आप फोन पे
किस से बात करना चाहेंगे ?
सिंधी – मनी से, फ्रोम दिल्ली…
अमिताभ बच्चन – वैसे ये कौन है ? दोस्त है या रिस्तेदार ?
सिंधी – नहीं सर, इससे पेमेन्ट लेना है ।
फोन नहीं उठाता है मेरा,
आप कॉल करेंगे तो जरूर उठायेगा,
पेमेन्ट की बात करेंगे सारी दुनिया सुनेगी ।
यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से
पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा ।
Joke 5:
संता – यार कल रात घर देर से पहुँचा,
बेल बजाई पर बीवी ने गुस्से में दरवाजा नहीं खोला
पूरी रात सड़क पर गुजार दी
बंता – फिर सुबह बीवी ने दरवाजा खोला की नहीं ?
संता – नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया कि,
अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है
और चाबी तो जेब में ही थी
You may also like
किडनी कैंसर के बाद शरीर में` होते हैं ये 7 बदलाव, 99% लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
“तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें”
30 दिनों तक आप भी कर` ले मेथी के पानी का सेवन, फिर देखें मिलता हैं क्या गजब का फायदा
फ्रिज में रखा आटा सेहत के` लिए कितना नुकसानदेह है? जरूर जान लें एक्सपर्ट्स की राय
क्या आपके हाथ पैर भी अक्सर` हो जाते हैं सुन्न, या होती है झंझनाहट, तो आप में भी है इस विटामिन की कमी, ना करें नजरअंदाज